Aadhar Card Address Change Documents -New Update

Aadhar Card Address Change Documents कौन-कौन से यूज़ होते हैं उसकी जानकारी दी गई है। हम documents required for aadhar card address change और documents required to change address in Aadhar card  गूगल में सर्च करते हैं।  ताकि हमें Aadhaar address update documents   का पता चल सके।  इस तरह हम Aadhar address change documents  UIDAI की वेबसाइट से भी देख सकते हैं।

यहां पर आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं उसका लिस्ट लिया गया है।

Aadhar Card Address Change Documents List

1.Voter Card

यदि आपके वोटर कार्ड में आपका नया ऐड्रेस अपडेट  है तो आप वोटर कार्ड से अपना आधार कार्ड का ऐड्रेस अपडेट कर सकते हैं।

2. Ration Card

यदि आपके रेशन कार्ड में आपका एड्रेस है तो भी आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

3. Indian Passport 

आपके पास पासपोर्ट है तो पासपोर्ट सेआप अपना आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

4. Disability Identity Card

यदि आपको कोई Disability  है तो आपके पासDisability Identity Card  जरूर होगा उससे भी आप आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

5. Photograph Identity Card issued by Central Govt. 

यदि आप गवर्नमेंट ऑफिसर है या फिर आप गवर्नमेंट स्कूल या कॉलेज में स्टूडेंट या अन्य वर्कर है तो आपके पास गवर्नमेंट आईडी कार्ड होगा इससे भी आप  आधार कार्ड मेंएड्रेस चेंज कर सकते हैं।

6. Transgender Identity Card

यदि आप Transgender है  तो आपके पासTransgender Identity Card होगा, उसे भी आप आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

7. ST/ SC/ OBC Certificate issued by Central Govt.

आपने SC/ST/OBC का  कास्ट सर्टिफिकेट बनवाया है तो उसमें आपका एड्रेस होगा,  कास्ट सर्टिफिकेट से भी आप आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

8. Village Panchayat Head 

यदि आप गांव में रहते हैं तो आप सरपंच या मुखिया से इस फॉर्म में सहीऔर सिक्का लगवा के आसानी से अपना एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

9. Electricity Bill

यदि आपके पास अपने नाम का लाइट बिल है तो लाइट बिल के जरिए आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं। लेकिन लाइट बिल 3 महीने से ज्यादा पुराने नहीं होना चाहिए। 

 10. Gas Connection Bill

यदि आपके पास अपने नाम का गैस बिल है तो लाइट बिल के जरिए आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं। लेकिन गैस बिल 3 महीने से ज्यादा पुराने नहीं होना चाहिए। 

11. Water Bill

यदि आपके पास अपने नाम का वॉटर बिल है तो लाइट बिल के जरिए आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं। लेकिन वॉटर बिल 3 महीने से ज्यादा पुराने नहीं होना चाहिए।

12. Telephone Landline Bill

यदि आपके पास अपने नाम का टेलिफोन बिल है तो लाइट बिल के जरिए आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं। लेकिन टेलिफोन बिल 3 महीने से ज्यादा पुराने नहीं होना चाहिए।

Read Also:- Pm Kisan 14th Installment Date 2023 Latest News,

Aadhar Card Address Change Documents

Aadhar Card Address Change Documents after Marriage

यदि आपका मैरिज हो गया है और आपने अभी-अभी मैरिज किया है, तो आपके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं होगा, तो आप कैसे आधार कार्ड में अपना एड्रेस चेंज कर सकते हैं यह नीचे बताया गया है। 

1.  आप अपना मेरे सर्टिफिकेट बनवा के उसके बाद अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

2.  हेड ऑफ फैमिली से भी आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

3.  UIDAI फॉर्म में आप पंचायत मुखिया या जिला पंचायत मुखिया या फॉर्म में दिए गए किसी भी एक अधिकारी की सही और सिक्का लगवा कर आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

Article PostAadhar Card Address Change Documents
Official Websitehttps://www.uidai.gov.in/
aadhar card address change form Fill UpOnline and Offline

Read Also:- How to Know Issue Date Of Aadhar Card 1 Minutes? Issue date of aadhar card कैसे चेक करें ?

Aadhar Card Address Change Documents Form

Aadhar Card Address Change Documents

यहां पर नीचे UIDAI का स्टैंडर्ड फॉरमैट दिया गया है। जिसको आप फिलम करके किसी भी अधिकारी का जो लिस्ट में दिया गया है। उसका साइन और सिक्का लगवा कर आधार कार्ड में सुधार कर सकते हैं।

FAQ’s

  • What is Aadhar Card Address Change Documents for wife?
  • Marriage Certificate
  • Head Of Family
  • UIDAI Standard Format

What documents can be used for address proof?

Ans:- Voter card, Passport, Ration Card et.

How can I change my address in Aadhar card without address proof?

Ans:- By Head Of Family.

What are the documents required to change Aadhar card address?

Ans:- Electricity Bill, Water Bill, Gas Bill etc.

How to fill Aadhaar address change form?

Ans:- By Handwriting and Online Fill Up.

Can aadhar card address change be done online?

Ans :- You Can Done Online.

How many times can the Aadhar card be updated?

Ans :- No Limits For Aadhar card Address Change

Aadhar Card Customer Care Number Toll Free

Aadhar Card Customer Care Number

दोस्तों,  Aadhar card customer care number जानना बहुत जरूरी है। ताकि, हमें आधार कार्ड के जुड़े कई प्रश्नों के उत्तर मिल सके। आज हम आधार कार्ड के जुड़े कई प्रश्नों की चर्चा करेंगे और उसके उत्तर भी देखेंगे।  ताकि सही मायने में हम आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर का उपयोग जान सके।

दोस्तों आपने कई बार आधार कार्ड बनवाएं लेकिन, आपका आधार कार्ड बार-बार रिजेक्ट होता है तो हमें क्या करना चाहिए ताकि हमें मदद मिल सके।

  • सबसे पहले आपने जो आधार कार्ड बनवाए हैं उसकी पर्ची इकट्ठी कर लेनी चाहिए। ताकि, कस्टमर ऑफिसर के पूछने पर हम उसका सही से जवाब दे सके और साथ ही में अपना सभी डॉक्यूमेंट भी अपने पास रख लेना चाहिए।
  • 1947 पर कॉल करें और अपनी भाषा का चयन करें।
  • कस्टमर ऑफिसर से जुड़े।
  • कस्टमर ऑफिसर से पूछने पर अपना पूरा पता बताएं और आपने जो दिक्कत है उसका पूरा विवरण बताएं।
  • आधार कार्ड की लास्ट क्लिप में से एनरोलमेंट नंबर बताएं ताकि आपका विवरण पता चल सके।
  • कस्टमर ऑफिसर आप का विवरण पता करेगा और  बताएगा।
  • अभी कस्टमर ऑफिसर के पास आपका कोई विवरण नहीं है तो आपको कंप्लेंट नोट  करवाना है ताकि आपको बाद में पता चल सके।
  • कस्टमर ऑफिसर 1 हफ्ते का टाइम मिलेगा और एक हफ्ते में आपको उसका विवरण बताएगा और हो सके तो आपको अपना आधार की पूरी जानकारी भी प्रदान करेगा।
  • जानकारी प्रदान करते वक्त आपका पूरा विवरण पूछेगा जिसका सही-सही आपको जवाब देना है ताकि आपको अपना आधार मिल सके।
  • ऑफिसर के द्वारा जांच करने पर आप सही पाते हो तो आपको आधार कार्ड आपको मिल जाएगा।

Aadhar Card Customer Care Number and Email ID

Aadhar card customer care number:- Toll Free 1947- 18003001947 

Aadhar card customer Email Id :- help@uidai@gov.in

Aadhaar Card UIDAI Head Office

Unique Identification Authority of India

Government of India (GoI)

Bangla Sahib Road, Behind Kali Mandir, Gole Market,

New Delhi – 110001

Aadhar Card Customer Care Number Toll Free18003001947/1947
Aadhar card customer Email Id help@uidai@gov.in
UIDAI Head OfficeNew Delhi
Aadhaar Card Official Websitehttps://www.uidai.gov.in/

How to Know Issue Date Of Aadhar Card in 1 Minutes ?

Aadhaar Card Regional Offices

1.Gujarat

UIDAI Regional Office, Mumbai

7th Floor, MTNL Exchange, GD Somani Marg, Cuff Parade, Colaba, Mumbai – 400 005

2. Uttar Pradesh

UIDAI Regional Office, Lucknow

3rd Floor, Uttar Pradesh Samaj Kalyan Nirman Nigam Building, TC-46/ V,Vibhuti Khand, Gomti Nagar, Lucknow- 226 010

3. Madhya Pradesh

UIDAI Regional Office, Delhi

Ground Floor, Supreme Court Metro Station, Pragati Maidan, New Delhi-110001

Aadhar Card Customer Care Number

F&Q. Aadhar Card Customer Care Number  के जुड़े कई प्रश्न.

1.Aadhar Card Customer Care Number पे Sunday को कॉल कर सकते हो संडे को कॉल कर सकते हैं ?

नहीं।

2. आधार कार्ड अपडेट किए आए हुए 90 से ज्यादा हो गया है क्या इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं ?

हां।

3. आधार कार्ड अपडेट किए 90 से कम दिन हुए हैं तो क्या इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं ?

हां।

How to Know Issue Date Of Aadhar Card 1 Minutes? Issue date of aadhar card कैसे चेक करें ? New Update.

आपने देखा होगा कि अभी अभी सभी जगह पर Issue date of aadhar card मांगा जा रहा है। Aadhar issue date मांगने की क्या वजह है और क्यों issued date of aadhar card मांगा जा रहा है? aadhaar card issued date आप कहां से प्राप्त कर सकते हैं, और issue date on aadhar card कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है। ताकि, आप  तुरंत ही issue date in aadhar card पा सको।

इश्यू डेट ऑफ़ आधार कार्ड  कई जगह पर मांग रहा है। जैसे कि, आपने ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन फॉर्म किया है तो वहीं पर आपको इश्यू डेट ऑफ़ आधार कार्ड की एंट्री करनी पड़ती है। इसके अलावा ऑनलाइन फॉर्म भरने में भी इश्यू डेट ऑफ़ आधार कार्ड की एंट्री करनी जरूरी होती है।

adhar card issue date  मांगने की वजह एक यह भी बताया जा रहा है कि, आपने कब आधार कार्ड बनाया है वह पता चल सकता है और इससे आप कब से भारत देश में रह रहे हैं वह भी पता चल सकता है। इसीलिए कई जगहों पर aadhar card issue date मांगा जा रहा है।

issue date of aadhar card आपके आधार कार्ड पर आता है। वहीं से आपको प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपकी आधार कार्ड पर issue date of aadhar card दिखाई नहीं देता तो आपको अपना आधार कार्ड फिर से प्रिंट या डाउनलोड कर लेना चाहिए। ताकि, आपके आधार कार्ड पर issue date of aadhar card दिखाई दे।

Issue date of aadhar card

How to know issue date of aadhar card ?

  • इश्यू डेट ऑफ़ आधार कार्ड जानने के लिए आपको Aadhar card की वेबसाइट UIDAI पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको डाउनलोड वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको अपना Aadhar card Number और कैप्चा  इंटर करके Send OTP पर क्लिक करना है।
  • Send OTP पर क्लिक करने से आपके मोबाइल में एक OTP आएगा इसको Enter करना है।
  • इंटर करते ही आपका Aadhar card Download हो जाएगा।
  • Aadhar card Download हो जाने के बाद आपको इसे ओपन करना है।
  • ओपन करने के लिए आपको Aadhar card Password की जरूरत पड़ेगी जो अपने नाम पहला चार अक्षर और डेट ऑफ बर्थ का यह एंटर करना है। 
  • ABCD2023.
  • ओपन करते ही आपको अपने आधार कार्ड के Front Side पर फोटो के बाजू में इश्यू डेट ऑफ़ आधार कार्ड दिखाई देगी।

जब आधार कार्ड शुरू हुआ तब आधार कार्ड इश्यू डेट प्रिंट होकर नहीं आ रहा था। लेकिन पिछले चार-पांच साल से आधार कार्ड पर आधार कार्ड इश्यू डेट प्रिंट होकर आ रहा है। लेकिन, अभी कई लोगों के आधार कार्ड में इश्यू आधार कार्ड डेट दिखाई देती नहीं है। ताकि, उन्होंने अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया नहीं है या फिर उन लोगों ने फिर से प्रिंट करवाया नहीं है।

इसीलिए, उन लोगों के आधार कार्ड में इश्यू आधार डेट दिखाई देती नहीं है यानी कि प्रिंट हुई नहीं है। अभी भी आपके आधार कार्ड में आधार इश्यू डेट नहीं है तो, आप फिर से रिप्रिंट करवा ले या फिर डाउनलोड करके रख ले ताकि आपको जरूरत पड़ने पर आधारित ड्यू डेट मिल सके।

ArticleHow to know issue date of aadhar card ?
Required foronline Application
Official WebsiteUIDAI

F&Q

Where is the issue date of aadhar card?

आधार कार्ड की इश्यू डेट  को  आप Aadhar card front side पर फोटो के बाजू में देख सकते है।

What is the issue date of aadhar  card?

इश्यू डेट ऑफ आधार कार्ड आधार कार्ड जारी करने की  तारीख है। जिस तारीख को अपने आधार कार्ड बनवाया है उस तारीख की डेट लिखी हुई आती है।

Read Also :- आधार कार्ड इस तारीख तक करें अपडेट, कोई चार्ज नहीं लगेगा। Free Aadhar card documents update

Read Also :- Aadhar Card Update Service Closed ll UIDAI Big Update 2023

आधार कार्ड इस तारीख तक करें अपडेट, कोई चार्ज नहीं लगेगा। Free Aadhar card documents update

Aadhar card documents update

Aadhar card documents update

हाल ही में UIDAI द्वारा Aadhar card documents update एक नया अपडेट आया है,  जिसे सुनकर आप भी खुश हो जाऊंगे। यदि आपको पता हो तो आपका Aadhar Card 10 साल से पुराना है तो उसमें Aadhar card documents update  करवाना जरूरी है। Aadhar card documents update करने में पहले ₹25 चार्ट लगता था। और Aadhar Card Center पर जाकर आप करवाते हैं तो आपको ₹50 चार्ज पर करना पड़ता था, लेकिन अब UIDAI द्वारा इस प्रक्रिया को बिल्कुल फ्री में कर दिया है।

जून तक आप Aadhar card documents update अपडेट फ्री में करवा सकते हैं, बाद में आपको फिर से 4 चुकाना पड़ सकता है। तो तुरंत ही सब काम छोड़ कर अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करवा लीजिए।

वही आप अपने Aadhar card में डॉक्यूमेंट अपडेट नहीं करवाते हैं, तो आपको कोई दिक्कत आ सकती है। जैसे कि राशन में अनाज ना मिलना, ऑनलाइन प्रोसेस में रुकावट, गवर्नमेंट स्कीम का लाभ मिलना जैसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

अभी आपके पास टाइम है तो आप फ्री में आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करवा सकते हैं। बाद में आपको अब सोचना हो इसीलिए तुरंत ही अपडेट करवा लीजिए।

आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट दो तरीके से हो रहा है। एक आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप खुद से ही डॉक्यूमेंट अपडेट करा सकते हैं। और दूसरा तरीका अपने नजदीकी Aadhar Center पर जाकर आप आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करवा सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको ₹50 चार्ज पे करना पड़ेगा।

आपको पता ना हो तो आधार कार्ड में  फ्री में डॉक्यूमेंट अपडेट  करने की लास्ट डेट 14 जून है। इसलिए आप 14 जून से पहले अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट फ्री में करवा सकते हैं।

Self Documents Update in Aadhar card Link

Read Also:- Aadhar Card Update Service Closed ll UIDAI Big Update 2023

Aadhar Card Update Service Closed ll UIDAI Big Update 2023

Aadhar Card Update Service Closed

दोस्तो, Aadhar Card Update Service को लेकर के एक बहुत बड़ा अपडेट आया है। बहुत सारे आधार यूजर को अब एक बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा। आधार कार्ड (Aadhar card) रिलेटेड कई सारी सर्विस को युवाओं ने अपने मोबाइल से ऑनलाइन पोर्टल से यूज़ किया होगा। लेकिन अब यूआईडीएआई (UIDAI) ने बंद कर दिया है।

Join Whatsapp For Personal Help

Join Telegram For Personal Help

UIDAI Big Update 2023

जिसमें कि अगर आपको अपना नाम चेंज (Aadhar card Name Change )करना है, डेट ऑफ बर्थ ( date of birth) चेंज करना है तो आपको सेंटर जाना पड़ेगा। क्योंकि यह ऑप्शन ऑनलाइन पोर्टल ( Online Portal)से हटा दिए गए हैं। तो यहां पर आप देखोगे अभी हमने जो पोर्टल है जिसको हमने लॉगिन ( Login) कर रखा है। और आप यहां पर देखोगे कि पहले जैसे कि हम यहां पर अपडेशन करने के लिए आते थे।

अपने आधार कार्ड (Aadhar card) में कोई भी इंफॉर्मेशन अगर हमें चेंज करना है, चाहे नेम हो या फिर हमारा जन्म तिथ (Birthday) हो या फिर एड्रेस (Address) सारी चीजें हम अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करके अपडेट कर लेते थे।

Online Aadhar card update service closed

लेकिन यहां पर आप देखोगे कि अब यह जो ऑप्शन है, यह ऑप्शन ही हट चुका है। यहां पर केवल एड्रेस ( Aadhar card Address)का जो ऑप्शन है, वह गवर्नमेंट ने छोड़ा है जबकि पहले यहां पर अपडेट आधार का जो ऑप्शन है वह सो होता था। तो यहां पर अगर आप क्लिक करोगे तो आप देखोगे कि, अब आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं।

आधार (Aadhar online Update)ऑनलाइन दूसरा है फैमिली हेड ( Address Update By Head Of Family)का, आधार को अपडेट करने के लिए डाटा अपडेट करने के लिए आते थे तो हाईलाइट हो जाते थे। लेकिन यहां पर अब आप देखोगे कि केवल ( Online Address Change) एड्रेस को आप ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं। दुसरा जो ऑप्शन है वहां पर पहले से ही लॉक हैं। अगर आप क्लिक करने की कोशिश करोगे तो यहां पर क्लिक नहीं होता है।

Aadhar Card Update Service Closed

Why Aadhar Card Update Service Closed ?

यहां पर आप देखोगे कि कुछ लिमिट भी हमारी पेंडिंग है., ऐसा नहीं कि हमारी लिमिट खत्म हुई इसके लिए यहां पर यह ऑप्शन नहीं दे सकते हैं। अपने नेम में अपडेट कर सकते हैं तो बहुत सारे लोग आधार कार्ड में शॉर्टकट लेकर के जो अपडेशन करते हैं। जैसे की आईडी प्रूफ एडिट करके अपलोड करते हैं। उसकी वजह से यहां पर यह जो ऑप्शन है वह बंद किया गया है। 

Highlight of Aadhar card Update Services Closed
Article categoryAadhar card
Article Aadhar Card Update Service Closed ll UIDAI Big Update 2023
Services Closed ByUIDAI
How to Aadhar card updateOnline
How to Aadhar card update After StopOff Line, Nearest Aadhar card Update Center

Read Other Post :- Pan Card link with Aadhar 2023 > पैन कार्ड आधार कार्ड को मुफ्त में लिंक करें Latest

Aadhar card update Help line Number :- 1947

Aadhar Card update Help line Email:- emailhelp@uidail.gov.in

अब आपको आधार कार्ड में नेम, बर्थ डेट, जेंडर अपडेट करना है तो आप नजदीक के आधार केंद्र पर जाकर अपडेट करवा सकते हैं।

आधार कार्ड सेंटर पर लाइन से बचने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट से अपना बुकिंग पहले से ही करवा सकते हैं। इसके लिए आपको यूआईडीआई की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी। अपॉइंटमेंट बुक करके आप जिस टाइम पर जाना चाहते हैं, उस टाइम पर जाकर अपडेट करवा सकते हैं और लाइन में खड़े रहने से भी बच सकते हैं।

FAQ:-

  • Why Aadhar card Update Closed?
  • Ans:- Control To Fraud
  • online Aadhar card Update Reopen Again?
  • Ans:- No, Wait For Next Update by UIDAI
  • I Update My Aadhar card Address online?
  • Ans:- Yes
  • How To update Aadhar Card Address without documents?
  • Ans:- Yes, By Head Of Family