आपने देखा होगा कि अभी अभी सभी जगह पर Issue date of aadhar card मांगा जा रहा है। Aadhar issue date मांगने की क्या वजह है और क्यों issued date of aadhar card मांगा जा रहा है? aadhaar card issued date आप कहां से प्राप्त कर सकते हैं, और issue date on aadhar card कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है। ताकि, आप तुरंत ही issue date in aadhar card पा सको।
इश्यू डेट ऑफ़ आधार कार्ड कई जगह पर मांग रहा है। जैसे कि, आपने ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन फॉर्म किया है तो वहीं पर आपको इश्यू डेट ऑफ़ आधार कार्ड की एंट्री करनी पड़ती है। इसके अलावा ऑनलाइन फॉर्म भरने में भी इश्यू डेट ऑफ़ आधार कार्ड की एंट्री करनी जरूरी होती है।
adhar card issue date मांगने की वजह एक यह भी बताया जा रहा है कि, आपने कब आधार कार्ड बनाया है वह पता चल सकता है और इससे आप कब से भारत देश में रह रहे हैं वह भी पता चल सकता है। इसीलिए कई जगहों पर aadhar card issue date मांगा जा रहा है।
issue date of aadhar card आपके आधार कार्ड पर आता है। वहीं से आपको प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपकी आधार कार्ड पर issue date of aadhar card दिखाई नहीं देता तो आपको अपना आधार कार्ड फिर से प्रिंट या डाउनलोड कर लेना चाहिए। ताकि, आपके आधार कार्ड पर issue date of aadhar card दिखाई दे।
How to know issue date of aadhar card ?
- इश्यू डेट ऑफ़ आधार कार्ड जानने के लिए आपको Aadhar card की वेबसाइट UIDAI पर जाना होगा।
- यहां पर आपको डाउनलोड वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपको अपना Aadhar card Number और कैप्चा इंटर करके Send OTP पर क्लिक करना है।
- Send OTP पर क्लिक करने से आपके मोबाइल में एक OTP आएगा इसको Enter करना है।
- इंटर करते ही आपका Aadhar card Download हो जाएगा।
- Aadhar card Download हो जाने के बाद आपको इसे ओपन करना है।
- ओपन करने के लिए आपको Aadhar card Password की जरूरत पड़ेगी जो अपने नाम पहला चार अक्षर और डेट ऑफ बर्थ का यह एंटर करना है।
- ABCD2023.
- ओपन करते ही आपको अपने आधार कार्ड के Front Side पर फोटो के बाजू में इश्यू डेट ऑफ़ आधार कार्ड दिखाई देगी।
जब आधार कार्ड शुरू हुआ तब आधार कार्ड इश्यू डेट प्रिंट होकर नहीं आ रहा था। लेकिन पिछले चार-पांच साल से आधार कार्ड पर आधार कार्ड इश्यू डेट प्रिंट होकर आ रहा है। लेकिन, अभी कई लोगों के आधार कार्ड में इश्यू आधार कार्ड डेट दिखाई देती नहीं है। ताकि, उन्होंने अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया नहीं है या फिर उन लोगों ने फिर से प्रिंट करवाया नहीं है।
इसीलिए, उन लोगों के आधार कार्ड में इश्यू आधार डेट दिखाई देती नहीं है यानी कि प्रिंट हुई नहीं है। अभी भी आपके आधार कार्ड में आधार इश्यू डेट नहीं है तो, आप फिर से रिप्रिंट करवा ले या फिर डाउनलोड करके रख ले ताकि आपको जरूरत पड़ने पर आधारित ड्यू डेट मिल सके।
Article | How to know issue date of aadhar card ? |
Required for | online Application |
Official Website | UIDAI |
F&Q
Where is the issue date of aadhar card?
आधार कार्ड की इश्यू डेट को आप Aadhar card front side पर फोटो के बाजू में देख सकते है।
What is the issue date of aadhar card?
इश्यू डेट ऑफ आधार कार्ड आधार कार्ड जारी करने की तारीख है। जिस तारीख को अपने आधार कार्ड बनवाया है उस तारीख की डेट लिखी हुई आती है।
Read Also :- आधार कार्ड इस तारीख तक करें अपडेट, कोई चार्ज नहीं लगेगा। Free Aadhar card documents update
Read Also :- Aadhar Card Update Service Closed ll UIDAI Big Update 2023
13 thoughts on “How to Know Issue Date Of Aadhar Card 1 Minutes? Issue date of aadhar card कैसे चेक करें ? New Update.”