Pan to Aadhar Link New Update 2023

Pan to Aadhar Link Date Extended New Update 2023

Pan to Aadhar Link | Pan to Aadhar link Date Extended | Pan card Aadhar Card Link Last Date |

Pan to Link Aadhar Process

  1. आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करने के लिए हमें सबसे पहले गूगल में जाकर e-filing टाइप कर लेना चाहिए।
  2. Income Tax की मुख्य वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको साइड में Link Aadhar वाला ऑप्शन दिखाई देगा।
  3. Link Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे की प्रोसेस करें।
  4. यहां पर आपको अपना Pan Card Number और Aadhar card number दाखिल करके वैलिडेट करें।
  5. वैलिडेट करने के बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर फिर से दाखिल करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें फिर से दाखिल करें और नीचे अपने मोबाइल नंबर दाखिल करके ओटीपी सबमिट करें।
  6. सबमिट करने के बाद आपको अपना पैन कार्ड की डिटेल पैन नंबर और नाम दिखाई देगा वेरीफाई करें और आगे की प्रोसेस करें।
  7. उसके बाद आपको Financial Year सिलेक्ट करना होगा जिसमें आपको 2024/2025  सिलेक्ट करें।
  8. Minor head 500  और Major Head 021  सिलेक्ट करें।
  9. उसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा।  जिसमें आप एटीएम यूपीआई या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं।
  10. कोई भी एक पेमेंट गेटवे सिलेक्ट करें और पेमेंट का भुगतान करें।
  11. पेमेंट हो जाने के बाद आपको एक रिसिप्ट मिलेगी  जिसे प्रिंट कर ले और 24 घंटे के बाद फिर से Link Aadhar वाले ऑप्शन पर जाकर अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को सबमिट करें।
  12. यहां पर आपका Pan To Aadhar Link  हो गया है।

Pan to Aadhar Link Question and Answer

  • Pan to Aadhar Link करने की लास्ट डेट 30 जून 2023 थी। लेकिन अब वह पूरी हो गई है।  लेकिन अभी तक कई लोगों ने Pan Card को Aadhaar Card के साथ लिंक किया नहीं है। 
  • जिन लोगों ने अभी तक Pan to Aadhar Link नहीं किया है उसे जल्द ही लिंक कर लेना चाहिए। ताकि, आप 10000 हजार रुपया पेनल्टी से बच सकें।
  • अभी भी Income tax की वेबसाइट पर Aadhar card Pan card Link करने की जो सर्विस है वह सरकार ने चालू रखी है। ताकि, आप Aadhar card को Pan Card के साथ लिंक कर सके।
  • लेकिन, अब आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि, आप बैंक अकाउंट में 50,000 से ज्यादा की लेन-देन नहीं कर सकते हैं।
  • यदि आप 30 जून 2023 के बाद पेमेंट करते हैं तो आपको 30 दिन का वेटिंग करना पड़ सकता है  और Pan to Aadhar Link करने की देरी हो सकती है।
  • यदि आप फिर भी अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक नहीं करते हैं तो आपको बैंक की तरफ से ट्रांजैक्शन चार्जेस लग सकता है।
  • जितना हो सके उतना अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक कर लेना चाहिए वरना आपका Aadhar card Deactivate हो जाएगा।

Join WhatsApp Groups

Read More :- Aadhar Card date of birth Change documents New Update

Read More :- Aadhar Card Address Change Documents -New Update

Read More :- How to Know Issue Date Of Aadhar Card 1 Minutes? Issue date of aadhar card कैसे चेक करें ? New Update.

दोस्तों, यदि पैन कार्ड आधार कार्ड के जुड़े अन्य कोई प्रश्न है  आपके मन में तो हमें कमेंट जरूर करें ताकि हम आपका प्रश्न का  जल्द ही जल्द उत्तर दे सके।

Leave a Comment