Aadhar Card Update Service Closed
दोस्तो, Aadhar Card Update Service को लेकर के एक बहुत बड़ा अपडेट आया है। बहुत सारे आधार यूजर को अब एक बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा। आधार कार्ड (Aadhar card) रिलेटेड कई सारी सर्विस को युवाओं ने अपने मोबाइल से ऑनलाइन पोर्टल से यूज़ किया होगा। लेकिन अब यूआईडीएआई (UIDAI) ने बंद कर दिया है।
Join Whatsapp For Personal Help
Join Telegram For Personal Help
UIDAI Big Update 2023
जिसमें कि अगर आपको अपना नाम चेंज (Aadhar card Name Change )करना है, डेट ऑफ बर्थ ( date of birth) चेंज करना है तो आपको सेंटर जाना पड़ेगा। क्योंकि यह ऑप्शन ऑनलाइन पोर्टल ( Online Portal)से हटा दिए गए हैं। तो यहां पर आप देखोगे अभी हमने जो पोर्टल है जिसको हमने लॉगिन ( Login) कर रखा है। और आप यहां पर देखोगे कि पहले जैसे कि हम यहां पर अपडेशन करने के लिए आते थे।
अपने आधार कार्ड (Aadhar card) में कोई भी इंफॉर्मेशन अगर हमें चेंज करना है, चाहे नेम हो या फिर हमारा जन्म तिथ (Birthday) हो या फिर एड्रेस (Address) सारी चीजें हम अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करके अपडेट कर लेते थे।
Online Aadhar card update service closed
लेकिन यहां पर आप देखोगे कि अब यह जो ऑप्शन है, यह ऑप्शन ही हट चुका है। यहां पर केवल एड्रेस ( Aadhar card Address)का जो ऑप्शन है, वह गवर्नमेंट ने छोड़ा है जबकि पहले यहां पर अपडेट आधार का जो ऑप्शन है वह सो होता था। तो यहां पर अगर आप क्लिक करोगे तो आप देखोगे कि, अब आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
आधार (Aadhar online Update)ऑनलाइन दूसरा है फैमिली हेड ( Address Update By Head Of Family)का, आधार को अपडेट करने के लिए डाटा अपडेट करने के लिए आते थे तो हाईलाइट हो जाते थे। लेकिन यहां पर अब आप देखोगे कि केवल ( Online Address Change) एड्रेस को आप ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं। दुसरा जो ऑप्शन है वहां पर पहले से ही लॉक हैं। अगर आप क्लिक करने की कोशिश करोगे तो यहां पर क्लिक नहीं होता है।

Why Aadhar Card Update Service Closed ?
यहां पर आप देखोगे कि कुछ लिमिट भी हमारी पेंडिंग है., ऐसा नहीं कि हमारी लिमिट खत्म हुई इसके लिए यहां पर यह ऑप्शन नहीं दे सकते हैं। अपने नेम में अपडेट कर सकते हैं तो बहुत सारे लोग आधार कार्ड में शॉर्टकट लेकर के जो अपडेशन करते हैं। जैसे की आईडी प्रूफ एडिट करके अपलोड करते हैं। उसकी वजह से यहां पर यह जो ऑप्शन है वह बंद किया गया है।
Highlight of Aadhar card Update Services Closed |
Article category | Aadhar card |
Article | Aadhar Card Update Service Closed ll UIDAI Big Update 2023 |
Services Closed By | UIDAI |
How to Aadhar card update | Online |
How to Aadhar card update After Stop | Off Line, Nearest Aadhar card Update Center |
Read Other Post :- Pan Card link with Aadhar 2023 > पैन कार्ड आधार कार्ड को मुफ्त में लिंक करें Latest
Aadhar card update Help line Number :- 1947
Aadhar Card update Help line Email:- emailhelp@uidail.gov.in
अब आपको आधार कार्ड में नेम, बर्थ डेट, जेंडर अपडेट करना है तो आप नजदीक के आधार केंद्र पर जाकर अपडेट करवा सकते हैं।
आधार कार्ड सेंटर पर लाइन से बचने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट से अपना बुकिंग पहले से ही करवा सकते हैं। इसके लिए आपको यूआईडीआई की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी। अपॉइंटमेंट बुक करके आप जिस टाइम पर जाना चाहते हैं, उस टाइम पर जाकर अपडेट करवा सकते हैं और लाइन में खड़े रहने से भी बच सकते हैं।
FAQ:-
- Why Aadhar card Update Closed?
- Ans:- Control To Fraud
- online Aadhar card Update Reopen Again?
- Ans:- No, Wait For Next Update by UIDAI
- I Update My Aadhar card Address online?
- Ans:- Yes
- How To update Aadhar Card Address without documents?
- Ans:- Yes, By Head Of Family
2 thoughts on “Aadhar Card Update Service Closed ll UIDAI Big Update 2023”