Aadhar Card date of birth Change document

यहां पर किस-किस डॉक्यूमेंट से आप आधार कार्ड में बर्थडे चेंज कर सकते हैं उसका Aadhar Card date of birth Change document लिस्ट दिया गया है। जिससे  आप आसानी से अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कर सकते हैं। UIDAI के नए अपडेट के तहत आप अब अपने घर पर या ऑनलाइन डेट ऑफ बर्थ चेंज नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र में जाना होगा और वहीं से ही आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कर सकते हैं।

Join Whatsapp Groups

Aadhar Card date of birth Change document List

1. Birth Certificate issued by Authorized Authority

आपके पास Aadhar Card date of birth Change document है तो बर्थ डेट सर्टिफिकेट से आप आधार कार्ड में बर्थ डेट चेंज कर सकते हैं। 20 साल के अंदर जन्मे हुए सभी के पास बर्थ डेट सर्टिफिकेट होगा। लेकिन उससे पहले के कई व्यक्ति के पास डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है, तो उसके लिए आप आवेदन करके भी डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट निकाल सकते हैं। यदि फिर भी आपको अपना डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट नहीं मिलता है, तो आप नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट से आप अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कर सकते हैं।

2. Service Photo Identity Card issued by Central Govt.

आप गवर्नमेंट में जॉब करते हो तो आपके पास गवर्नमेंट आईडी होगा  आप गवर्नमेंट आईडी कार्ड को Aadhar Card date of birth Change document  मैं यूज कर सकते हो और आपकी गवर्नमेंट आईडी से आप के आधार कार्ड में बढ़ते चेंज हो सकती है।

Date of Birth Change In Aadhar card Document

3. Pensioner Photo Identity Card

यदि आपको पेंशन मिल रहा है तो आपके पास पेंशन आईडी जरूर होगी उससे भी आप आधार कार्ड में बर्थ डेट चेंज कर सकते हो।

4. Indian Passport

आपने पासपोर्ट बनवाया है तो पासपोर्ट से भी आप अपने आधार कार्ड में बर्थ डेट चेंज कर सकते हैं।

Aadhar Card DOB Change Document

5. Mark sheet/ Certificate issued by recognized Board of Education

यदि आपने SSC या अपने HSC पास किया है तो  आपके पास मार्कशीट सर्टिफिकेट होगा उसमें भी बर्थ डेट आती है। उसे भी आप आधार कार्ड में  बर्थ डेट चेंज कर सकते हैं।

6. Transgender Identity Card

यदि आप ट्रांजेंडर है  या करवाया है। तो आपके पास ट्रांसजेंडर आई या सर्टिफिकेट होगा उससे भी आप आधार कार्ड में बर्थ डेट चेंज कर सकते हैं।

Aadhar Card Date of Birth Documents Required

Article PostAadhar Card date of birth Change document
Official Websitehttps://www.uidai.gov.in/
Aadhar Card Address Change form Fill UpOnline and Offline
Highlight Point

आपकी आधार कार्ड के एड्रेस में कोई प्रॉब्लम है और आप सुधारना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें। यहां पर आधार कार्ड में एड्रेस सुधारने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं, उसकी पूरी जानकारी दी गई है। Aadhar Card Address Change Documents -New Update.

FAQ’S For Aadhar Card date of birth Change documents.

1. आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज हो सकती है?

हां, हो सकती है।

2. आधार कार्ड में कितनी बार डेट ऑफ बर्थ चेंज हो सकती है?

एक बार, दूसरी बार आपको अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए तो यूआइडीएआइ रीजनल ऑफिस में करनी पड़ेगी या कांटेक्ट करना पड़ेगा।

3. आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए कॉमन Aadhar Card date of birth Change documents कौन सा है?

डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट सबसे आसान तरीके से आपको मिल सकता है और यह सभी के पास होता है।

4. क्या पैन कार्ड से आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज हो सकती है?

नहीं, यूआईडीएआई के नए अपडेट के तहत अब पान कार्ड से अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज नहीं हो सकती है। हालांकि पहले पान कार्ड से आधार कार्ड में  डेट ऑफ बर्थ चेंज हो सकती थी।

5. क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे बिना किसी डॉक्यूमेंट से हम आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कर सकते हैं?

हां,  सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म से आधार कार्ड में बिना किसी Aadhar Card date of birth Change documents दिए आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कर सकते हैं  इसके लिए आपको कोई भी वैलिड डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं है।

Leave a Comment