यहां पर voter card aadhaar card link कैसे ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं उसकी पूरी जानकारी दी है। बिना किसी को पैसे दिए घर बैठे आप खुद कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले लॉगइन यानी कि अकाउंट बनाना पड़ेगा और अकाउंट बनाने के लिए आपको वोटर कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। Website :- https://voterportal.eci.gov.in/

आप यहां पर 3 तरीके से अपनी लॉगिन आईडी बना सकते हैं एक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और वोटर आईडी से लॉगिन आईडी बना सकते हैं।

लॉगीन करने के बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देगा। 1. न्यू वोटर कार्ड 2.  करेक्शन इन वोटर कार्ड 3.   डीलेशन ऑफ़ वोटर कार्ड 4.  आधार लिंकेज यहां आधार लिंक पर क्लिक करना है।

आधार लिंकेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करने से आपको वोटर आईडी का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें अपने वोटर आईडी नंबर दाखिल करना है।

वोटर आईडी नंबर दाखिल करने से आपका वोटर आईडी का पूरा डिटेल यहां पर दिखाई देगा।  अपना नाम और अपना एड्रेस पूरी डिटेल आप यहां अच्छी तरह चेक कर सकते हैं।

यहां पर आपको फॉर्म  6B  भरना है।  इसमें आपको अपना नाम और अपना कास्ट और अपना आधार नंबर दाखिल करना है बाद में Save & Continue पर क्लिक करना है।

यहां पर आपको अपना डिक्लेरेशन पूछेगा और आपको अपना नाम, प्लेस और तारीख दिखाई देगी। जिससे चेक करके Save & Continue पर क्लिक करना है।

यहां पर आपने जो फॉर्म फिल अप किया है उसकी पूरी डिटेल दिखाई देगी जिससे आपको अच्छी तरह से चेक कर लेना है ताकि आप कोई गलती हो तो सुधार सके।  चेक करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।

 यहां पर आपको एक रेफरेंस आईडी दी जाएगी जिससे आपको सेव कर लेना है या फिर प्रिंट कर लेना है।  ताकि, भविष्य में आपको  स्टेटस चेक करने के लिए काम आए।