17 November 2023 Dinesh Parmar
गूगल में जाकर pm-kisan टाइप करके सर्च करें। जिसमें आपको पहली वेबसाइट Pm Kisan samman Nidhi वाली वेबसाइट दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
यहां पर आप देख सकते हैं कि Know Your Status लिखा हुआ दिखाई देता है उस पर क्लिक करें और आगे की प्रोसेस करें।
Know Your Status पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दाखिल करना होगा और कैप्चा भरकर गेट डाटा पर क्लिक करना है।
यहां पर आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, एड्रेस और अपने कौनसी डेट को रजिस्ट्रेशन किया था वह भी यहां से देख सकते हैं।
आप यहां पर land Seeding, bank Kyc और आपके आधार कार्ड के साथ कौन सी बैंक लिंक है वह भी यहां से देख सकते हैं।
आप यहां पर देख सकते हैं कि आपका FTO प्रोसेस हो गया है, जल्द ही आपके खाते में पैसे आ जाएंगे या आपके खाते में पैसे आ भी गए होंगे।
हमारी पोस्ट पसंद आए तो अपने मित्रों और संबंधी के साथ शेर करें ताकि वह भी अपना 15 इंस्टॉलमेंट चेक कर सके।