Pm Kisan 14th Installment का सभी किसानों को कब से इंतजार है कि Pm Kisan 14th Installment कब मिले और खेतों में बीज बोने के काम आए।
वैसे तो हम सब जानते हैं की Pm Kisan 14th Installment April to July मैं मिलता है लेकिन अभी तक हमें मिला नहीं है।
Pm Kisan 13th Installment फेब्रुवारी महीने की 27 तारीख 2023 को हमें मिला था। तब से लेकर आज तक 6 महीने पूरे होने वाले हैं।
Pm Kisan 14th Installment जुलाई महीने के अंत तक सभी किसानों को देने की पूरी संभावना है। लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल न्यूज़ आया नहीं है।
सूत्रों के अनुसार कई किसान पीएम किसान योजना पात्र ना होते भी लाभ ले रहे हैं। सरकार उन सभी का लिस्ट में से नाम कमी कर रही है इसलिए इंस्टॉलमेंट का लेट हो रहा है।
अभी भी कई किसानों का केवाईसी पेंडिंग है और उसे सरकार जल्द ही जल्द जिला प्रतिनिधि द्वारा पूरा करने का आदेश दे रही है।
कई किसानों का अभी भी आधार कार्ड के साथ बैंक लिख नहीं है इसलिए जल्द ही जल्द अपने आधार कार्ड में बैंक लिंक करवाना अनिवार्य है।
फिर भी जुलाई महीने के अंत तक Pm Kisan 14th Installment सभी किसानों को मिलना अनिवार्य है। सरकार जुलाई महीने के अंत तक सभी को पैसे दे सकती है।